फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सदानन्द शुक्ला ने जावेद खान उर्फ जेके को संगठन का जिला म जिला मंत्री बनाया है। श्री शुक्ल ने लालगेट सोसाइटी स्थिति आवास पर जावेद खान उर्फ जेके को जिला उद्योग व्यापार मंडल का जिला मंत्री बनाए जाने की घोषणा की। पदाधिकारियों ने श्री खान का फूलमालाओं से स्वागत किया। बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ लालू कनौजिया व श्री राजू गौतम नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान, नगर महा मन्त्री राकेश सक्सेना जिला युवा अध्यक्ष सुंदर गुप्ता, नगर व्यापार मंडल के संरक्षक सर्राफ अनुपम रस्तोगी आदि व्यापारी मौजूद रहे।
श्री खान ने सभी पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर व शाल उड़ा कर स्वागत किया। जिला कार्यकारी में अल्पसंख्या के पदाधिकारी की कमी महसूस की जा रही थी। इस अवसर पर श्री खान ने वादा किया कि वह सदैव व्यापारियों का सहयोग करेंगे।