ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत से मातम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ट्रेन की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोरी रजनी की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम तुर्क ललैया निवासी लालाराम जाटव की 14 वर्षीय पुत्री रजनी सुबह 7 बजे शौच करने खेतों की ओर जा रही थी। जब वह भटासा रेलवे स्टेशन की पश्चिमी केबिन के निकट से गुजर रही थी उसी समय रजनी कायमगंज की ओर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से रजनी की तुरंत ही मौत हो गई टक्कर लगने से उसका शरीर छतिग्रस्त हो गया।

बताया गया कि रजनी को कम सुनाई पड़ता था और आंखों की रोशनी कम होने के कारण वह चश्मा लगाए थी। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। कोतवाली के दरोगा सरजेश सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।