सीपी इंटरनेशनल में स्कूल में 12 के छात्रों की भव्य विदाई

फर्रुखाबाद। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन-पूजन से हुई, जिसमें सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग लिया। विद्यालय में सीनियर छात्रों के सम्मान में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने विशेष टाइटल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और उनके सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की।

प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने विद्यार्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ उपहार भेंट किए और आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने सभी से ईमानदारी और धैर्य के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यालय की सम्माननीय निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, उप-निर्देशिका श्रीमती अंजू राजे एवं प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने,सदैव सीखते रहने और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।

विदाई समारोह में छात्रों की भावनाएँ मुखरित हुईं। कुछ की आँखें नम थीं, तो कुछ अपने शिक्षकों और साथियों के साथ बिताए पलों को याद कर भावुक हो उठे। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में एक पारिवारिक माहौल देखने को मिला। समारोह का समापन भोजन के उपरांत शुभकामनाओं और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर इस क्षण को अविस्मरणीय बनाया।