फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) होटल पर खाना खाने के विवाद में होटल मालिक कौशलेंद्र शाक्य को पीट कर घायल कर दिया गया। थाना मऊ दरवाजा के ग्राम कुइयांबूट निवासी होटल मालिक कौशलेंद्र कुमार पुत्र राजेश शाक्य ने मोहल्ला कुइयांबूट निवासी गोलू यादव पुत्र राममोहन यादव व उनके साथी ग्राम नगला खैरबंद नई कॉलोनी निवासी अवनीश पाल पुत्र रवि पाल व प्रशांत सक्सेना पुत्र नंदलाल सक्सेना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में कौशलेंद्र शाक्य ने कहा है कि विन्दाश रेस्टोरेन्ट कायमगंज वाई पास रोड पर मोहल्ला कुइयाँबूट में स्थित है।
2 फरवरी को समय करीब 8.30 बजे शाम मेरा रेस्टोरेन्ट बन्द था तथा मै अपने रेस्टोरेन्ट के आफिस में बैठकर खाना खा रहा था। तभी अजय यादव उर्फ गोलू पुत्र राममोहन यादव निवासी मोहल्ला कुइयाँबूट अपने साथी अवनीश पाल पुत्र रविपाल व प्रसान्त सक्सेना पुत्र नन्दलाल सक्सेना निवासीगण नयी कालोनी नगला खैरबन्द के साथ रेस्टोरेन्ट के वाहर आकर खाना खिलाने को कहने लगे। जब मैंने कहा कि आज रेस्टोरेन्ट बन्द है इस लिए खाना नही मिल पायेगा। इसी बात को लेकर उपरोत्त तीनों लोग मुझे को गाली गलौच करने लगे। गालियों का विरोध करने पर मेरे आफिस में घुसकर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे।
रेस्टोरेन्ट के सामान को तोड़ फोड़ कर हजारों का नुकसान किया है। मोहल्ले के लोगो के आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। मारपीट में मुझे काफी चोटें आयी है। बताया जाता है की घटना के समय रेस्टोरेंट चल रहा था कर्मचारी सहित अनेकों लोग मौजूद थे। घटना को बढ़ा चढ़ा कर दिखाए जाने के कारण रिपोर्ट में किसी गवाह का उल्लेख नहीं किया गया।ग्राम ढिलावल निवासी सोबरन सिंह की पत्नी शिव देवी ने अप्रैल 2015 में घर आकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाने के आरोप में राजेश शाक्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मालूम हो कि कौशलेंद्र ग्राम कुइयांबूट निवासी बालू माफिया अनंतराम शाक्य का नाती है। अनंत राम ने वर्ष 2023 में अपने बाग में अवैध रूप से बालू का भंडारण किया था। इस मामले में एडीएम ने 18 अक्टूबर 2022 को अनंतराम पर करीब 4 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया था। खनन अधिकारी ने 19 जून 2024 को बालू पट्टेदार अनंत राम शाक्य व उनके पुत्र राजेश शाक्य आदि के विरुद्ध कूट रचित परिवहन प्रपत्र के साथ अवैध खनन का परिवहन के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मालूम हो कि अनंतराम शाक्य के नाम अमृतपुर क्षेत्र में बालू का पट्टा है।
अनंतराम शाक्य ने ग्राम पंचायत की भूमि पर लगे ताड वृक्षों का आबकारी विभाग की सांठगांठ से अवैध रूप से ठेका लेकर ग्राम पंचायत के राजस्व को क्षति पहुंचाई थी। डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार व आबकारी विभाग के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।