नगर पालिका गिरवायेगी अधिवक्ता का अवैध आवास? नोटिस जारी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी ने सरकारी भूमि पर बनाए गए अधिवक्ता के अबैध आवास को गिरवाने के लिए नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 211 के अन्तर्गत नोटिस जारी का किया है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम कुइयांबूट निवासी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह शाक्य ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर मुहल्ला नवाब न्यामत खां पश्चिम सिंधी कॉलोनी निवासी राहुल परिहार व सुधीर परिहार पुत्रगण स्वर्गीय अजय पाल सिंह के विरुद्ध शिकायत की थी कि उक्त लोगों द्वारा मोहल्ला नबाब न्यामत खां पश्चिम सिंधी कोलोनी मे बम पुलिस (सार्वजनिक शौचालय) की भूमि पर अवैध कब्जा कर बिना मानचित्र स्वीकृत भवन निर्माण कराया है।

इस सम्बन्ध में कार्यालय सर्वे नायब तहसीलदार, पांचाल घाट फर्रुखाबाद के द्वारा प्रेषित आख्या 29.01.2025 मे उल्लेख किया गया है कि “ग्राम खारबन्दी अन्दर शहर परगना पहाड़ा तहसील सदर जनपद फर्रुखाबाद स्थित गाटा सं0 3517, राजस्व अभिलेख खतौनी नान. जेड.ए. खतौनी मुहाल खालसा पट्टी नं0 3 धर्मपाल आदि के नाम अंकित है। यह भूमि श्रेणी 6 (1) आसामियान दाखिल काश्तकार खाता सं० 0-10 मे कुन्दनलाल पुत्र ताराचन्द्र व जोगराज पुत्र लल्लू नि० सघवाड़ा का 2 वर्ष का कब्जा, रकवा 0.2 3/4 ए० पर अजयपाल सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी विहार का 02 वर्ष का कब्जा एवं लगान 0.74 रु० अंकित है।

मौके पर उक्त भूखण्ड पर आर०के० वर्मा एडवोकेट व प्रयाग सिंह चौहान व सदानन्द शाक्य व आपका मौके पर कब्जा होने की पुष्टि की गयी है जिसमें पुराने मकान निर्मित है, जिस पर आपका भी पक्का भवन निर्मित है। अतः इस नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाता है कि आप 15 दिवस के अन्दर उक्त भवन / भूमि से सम्बन्धित अभिलेख/प्रपत्र प्रस्तुत करें। अन्यथा उक्त भवन सरकारी भूमि पर निर्मित होने के कारण पर जिला प्रशासन के सहयोग से उक्त भवन खाली कराने व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे।

नगर पालिका के ईओ ने शिकायतकर्ता डॉक्टर सुरेंद्र सिंह शाक्य के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष व सिटी मजिस्टेट को भी नोटिस के संबंध में सूचित किया है। राहुल परिहार एडवोकेट ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि मेरे मकान के अवैध होने की झूठी शिकायत की गई है। मेरे पिता का नगर पालिका से मुकदमा चला था जिसमें पिताजी मुकदमा जीत गए थे। मेरे पास मकान के वैध होने के सबूत है। आज नोटिस मिल गया है नोटिस का मय सबूत जवाब दिया जाएगा।