रामनगरिया में मनाई गई ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्यतिथि

फर्रुखाबाद (एफबीडी न्यूज़) मेला राम नगरिया के वैदिक क्षेत्र चरित्र निर्माण शिविर में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 28 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह रहे। इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मुख यजमान के रुप में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व पत्नी श्रीमती अनीता द्विवेदी रहे। विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, डॉ हरिदत्त द्विवेदी कुलदीप गंगवार आदि भाजपा नेताओं ने यज्ञ में आहुतियां प्रदान कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पण किये।

यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य चन्द्रेव शास्त्री ने यज्ञ सम्पन्न कराकर स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से जुगे संस्मरण सुनाए। मेजर सुनील दत्त व प्रियांक दत्त ने सभी आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मध्यान्ह की सभा मे शिवनारायण आर्य व प्रदीप शास्त्री ने मधुर संगीत के द्वारा भक्तिरस की धारा प्रवाहित की। कार्यक्रम में मनोज मिश्रा,हरिओम शास्त्री,सुरेश चंद्र,अजीत सिंह,उपासना आर्या,डॉ अर्चना माद्री आर्या आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!