सांसद मुकेश बोले: सपा का सफाया, बनेगी भाजपा सरकार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़)। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज कहा है कि उपचुनाव में सपा के सूपड़ा साफ हो जाने के कारण 27 में भाजपा की ही सरकार बनेगी। आवास पर केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता के दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार का बजट जन कल्याण को समर्पित है। इस बजट के माध्यम से गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए जिसका लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को प्राप्त होगा।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 100000 प्रति माह की औसत आय पर किसी भी प्रकार का कोई कर नहीं लगाया गया है। यानी नई कर व्यवस्था के माध्यम से 1275000 रुपए सालाना आय वाले व्यक्तियों पर कोई भी आयकर का नियम लागू नहीं होगा। वेतन भोगी करदाताओं को इस नई व्यवस्था का भी लाभ प्राप्त होगा आयकर को और सरल बनाने के लिए इस सत्र में नया आयकर कानून विधेयक लाया गया है। केंद्रीय बजट में विकास के चार इंजनों की पहचान की गई है कृषि एमएसएमई निवेश और निर्यात। अरहर उड़द व मसूर दाल पर विशेष ध्यान देते हुए दालों में आत्मनिर्भरता मिशन शुरू किया जाएगा।

संशोधित ब्याज योजना के तहत केसीसी के माध्यम से 5 लाख तक का लोन जो कि पिछले वर्ष 300000 की लिमिट के साथ था उसको बढ़ाने का कार्य किया गया है। एससी एसटी वर्ग को उद्यमी बनने के लिए नई योजना लाई जा रही है। कैंसर जैसे असाधारण रोगों और अन्य गंभीर जिन लोगों के उपचार के लिए 36 जीवन रक्षक औषधियों को सीमा शुल्क से छूट दी गयी है। कानपुर से फर्रुखाबाद होते हुए मथुरा तक दोहरी रेलवे लाइन हेतु प्रावधान किया या गया है। फर्रुखाबाद को विकास प्राधिकरण के लिए केंद्र सरकार को इस बजट में शामिल करने के लिए प्रयास किया जाएगा।

हर वर्ग के लोगों ने इस बजट को ऐतिहासिक बजट कहा है सरकार ने इस बजट के माध्यम से गरीब कल्याण करने का कार्य किया है। केंद्र व प्रदेश की सरकार निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है भारत सरकार के प्रयासों से देश नित्य प्रतिदिन नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नीतियों पर स्पष्ट मोहर लगती है। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ होना यह दर्शाता है 2027 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियां पर पूरा विपक्ष कहीं भी टिकता हुआ दिखाई नहीं देता है। विपक्ष के पास सरकार को धेरने का कोई भी मुद्दा नहीं है। वह देश में सांप्रदायिक और जातिगत माहौल बनाकर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहा है। लेकिन इस प्रकार के सारे प्रयास आने वाले सभी चुनावों में ध्वस्त हो जाएंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए जनकल्याणकारी बजट को लेकर कहा कि सन 2014 से लगातार देश व प्रदेश की प्रगति के लिए केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याण के ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं।

मध्यम वर्ग की सारी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आयकर में एक बड़ा बदलाव किया है नई आयकर नीति के तहत 12 लाख रुपए तक किसी भी प्रकार की कोई कर योजना लागू नहीं की है इससे मध्य गरीब वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी एवं संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत मौजूद रहे।

error: Content is protected !!