विधायक सुनीलदत्त द्विवेदी ने मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज सायं शनिवार को कादरी गेट चौराहे पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कादरीगेट से मसेनी संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य का शिलान्यास किया। कादरीगेट चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निरंतर प्रदेश की प्रगति एवं विकास को लेकर आगे बढ़ रही है।

उन्होंने बताया कादरी गेट से मसेनी संपर्क मार्ग जो कि यातायात के माध्यम से महत्वपूर्ण है इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क करके इस मार्ग को जाम की समस्या से मुक्त करने के लिए 7 मीटर चौड़ी करने का प्रस्ताव दिया था। मुख्यमंत्री के द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए 565 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने बताया इस मार्ग पर जाम की एक आम समस्या है जिसके कारण जनता को आए दिन असुविधा का सामना करना पड़ता है।

मार्ग के चौड़ीकरण के बाद इस समस्या से निजात मिलेगा। प्रदेश की सरकार सबका साथ और सबका विकास के मंत्र के साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस विधानसभा से विधायक रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी जिन्होंने इस शहर की जन समस्याओं के लिए सड़क बिजली पानी जैसे गंभीर मुद्दों पर कार्य किया। उनके न रहते हुए सदर विधानसभा की जनता ने मुझे कार्य करने का अवसर दिया और जो जिम्मेदारी जनता ने दी है उसे जिम्मेदारी का निर्माण करते हुए विधानसभा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए कार्य करता रहूंगा। इस अवसर पर प्रधान पति रामवीर शुक्ला सभासद शक्ति सिंह कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!