कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) तीन मंजिल से गिरे कारीगर आशीष जाटव की मौत होने से परिवार में मातम छा गया। थाना जहानगंज के ग्राम मेधा श्यामपुर निवासी नरेंद्र सिंह का 28 वर्षीय पुत्र आशीष शटरिंग का कारीगर था। वह आज दोपहर ग्राम घाटमपुर निवासी रवीश कुमार के तीन मंजिल पर शटरिंग का काम कर रहा था। उसी दौरान असावधानी के कारण आशीष 3 मंजिल से नीचे जा गिरा। ग्रामीण गम्भीर घायल आशीष को टैक्टर से सीएचसी कमालगंज ले गए डॉक्टर ने आशीष को मृत घोषित कर दिया।
दरोगा उदय सिंह पंचनामा भरने मौके पर पहुंचे परिजनों ने आशीष का पंचनामा भरे जाने का विरोध किया। इसी विवाद को लेकर परिजनों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर दी। पुलिस ने समझाकर आशीष के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।