फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मंदिर परिसर में हुए हमले में उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव उर्फ बॉबी मिश्रा व उनके भाई घायल हो गए। नगर के रेलवे रोड स्थित पांडेश्वर नाथ मंदिर के सामने रहने वाले व्यापारी नेता संजीव मिश्रा बॉबी रोज की तरह आज सुबह करीब 9.45 बजे दर्शन करने पंडाबाग मंदिर गए थे। मंदिर के अंदर मोहल्ला मित्तूकूंचा निवासी सुधीर सारस्वत मंदिर के चौकीदार करिया पंडित को गालियां दे रहे थे।
फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) मंदिर परिसर में हुए हमले में उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुड के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव उर्फ बॉबी मिश्रा व उनके भाई घायल हो गए। नगर के रेलवे रोड स्थित पांडव पांडेश्वर नाथ मंदिर के सामने रहने वाले व्यापारी नेता संजीव मिश्रा बॉबी रोज की तरह आज सुबह करीब 9:45 बजे दर्शन करने पंडा बाग मंदिर गए। मंदिर के अंदर मोहल्ला मित्तूकूंचा निवासी सुधीर सारस्वत मंदिर के चौकीदार करिया पंडित को गालियां दे रहे थे।
बॉबी मिश्रा ने सुधीर सारस्वत को गाली देने से रोका। इसी विवाद के दौरान सुधीर सारस्वत ने बॉबी को अपशब्द कह दिया जिससे गुस्साए बॉबी ने सुधीर पर हाथ चला दिया। इसी के जवाब में सुधीर ने हाथ में पकड़ा लोटा संजीव मिश्रा के सिर में जोरदारी से मार दिया। सिर फट जाने से बॉबी लहूलुहान हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर के बाहर मिठाई की दुकान चलाने वाला बॉबी मिश्रा का छोटा भाई रोहित उर्फ मानू भाग कर मंदिर पहुंचा। मानू ने जब भाई बॉबी मिश्रा को घायल देखा तो उसने सुधीर सारस्वत पर हमला करने का प्रयास किया।
तभी सुधीर सारस्वत ने मानू के सिर में लोटे से प्रहार कर घायल कर दिया। बाद में पहुंचे परिजनों एवं पड़ोसियों ने सुधीर को पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर उसकी जमकर पिटाई की। इसी दौरान लोटा को छीनकर उसके सिर पर कई बार प्रहार किए गए। जिससे सुधीर सारस्वत भी घायल हो गया। मारपीट की घटना से मंदिर परिसर में अपराध अफरा तफरी मच गई आरती की तैयारी में मंदिर में महिलाओं की काफी भीड़ थी।
सूचना मिलने पर शहर कोतवाल राजीव पांडे, रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी एवं घुमना चौकी इंचार्ज श्रीमती मोनू शाक्या मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी करने के बाद कोतवाल को कहना पडा कि मंदिर तांडव स्थल बन गया है। झगड़ा करने वाले तीनों लोगों को मंदिर में घुसने से रोके जाने का बोर्ड लगाया जाए। पुलिस के कहने पर दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। बॉबी मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया की सुधीर सारस्वत ने चौकीदार को गाली देने का विरोध करने पर मेरे सिर में लोटा मार दिया और बचाने आए भाई रोहित के सिर पर लोटे से प्राण घातक हमला कर दिया।
बॉबी मिश्रा ने पुलिस को अवगत कराया कि हमले के बाद सुधीर सारस्वत ने धमकाते हुए कहा कि अगर कोई कानूनी कार्रवाई की तो जान से हाथ धो बैठोगे। पुलिस ने सभी घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया है। बीते कई वर्षों से मंदिर कमेटी विवादित होने के कारण मंदिर की देखभाल करने के लिए कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है। जिसकी मर्जी होती है वही मंदिर पर अपना रुतबा दिखाने लगता है।