फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना राजेपुर पुलिस ने जनपद एटा थाना अलीगंज के ग्राम नगला जैत निवासी अनूप पुत्र निर्मल एवं थाना राजा के रामपुर के ग्राम किशनपुर निवासी विकास उर्फ गोविंद पुत्र साहब सिंह को गिरफ्तार का लूटे गए जेवरात व नकदी बरामद की है। मालूम हो थाना राजेपुर के ग्राम कुतुलूपुर निवासी लकी खान एक फरवरी को सर्राफ की दुकान बंद कर बाइक से मुनीम के साथ घर जा रहे थे रास्ते में स्विफ्ट डिजायर सवारों ने मुनीम को गोली मार कर थैला लूट लिया था।
जिसमें 1.70 लाख रुपए व दो गिरवी की गांठे थी। थाना राजेपुर पुलिस ने बताया की लूटरों के पास 1350 रुपए व लूटी गई अंगूठी झाले कंगन व करधनी बरामद की है। जनपद एटा पुलिस ने इन लुटेरों के साथी थाना जसरथपुर के ग्राम जटौरा निवासी शिवम यादव पुत्र मुनेश एवं थाना जैथरा के ग्राम प्रहलादपुर निवासी सुमित यादव पुत्र किशनपाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।