फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कादरी गेट थाना पुलिस ने चोरी की खाद बरामद कर ढिलावल निवासी सूरज चौहान पुत्र सुरेन्द्र सिंह चौहान, ग्राम पचपुखरा निवासी रजनेश बाथम पुत्र छविनाथ बाथम एवं पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग दूलाराय धर्मशाला निवासी पप्पू उर्फ आनन्द कश्यप पुत्र सुनील कश्यप को गिरफ्तार कर लिया।
16 फरवरी की रात्रि मे नगला खैरबन्द निवासी उमेश की ट्रैक्टर ट्रॉली से खाद की 39 बोरी खाद चुरा ली गई थी। इसी मामले में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर खाद की 22 बोरी बरामद कर ली। अन्य खाद की बोरी किसानों को बेच दी गई। जिनका पैसा आपस में बांटा लिया गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ियों से खाद आती है और यहां से ट्रैक्टर ट्राली से ले जायी जाती है। ट्रैक्टर वाले अक्सर खाद भरी ट्राली खड़ी कर देते है और खुद सोने अपने घर चले जाते है।
हम लोग मौके का फायदा उठाकर ट्राला से खाद के कट्टे चोरी कर लेते है। हम लोगो सुबह के समय एक भरे हुए ट्राला से 12 बोरी डीएपी व 27 बोरी एनपीके चोरी की थी। खाद हम लोगों ने रजनेश कश्यप के घर पर अंदर वाले कमरे मे रख दी थी। जिनमें से कुछ कट्टे हम लोगों ने किसानों को बेच दी थी।