अंबेडकर जयंती समारोह के लिए समिति का गठन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) डॉ अंबेडकर जयंती समारोह के लिए समिति का गठन किया गया। डॉ बी आर अंबेडकर की जयंती आयोजन समिति की बैठक आज गुरुवार को शश अभिलाष सिंह एडवोकेट के निवास पर हुई। जिसमे अंबेडकर जयंती समारोह के लिए समिति का गठन किया गया। बैठक में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को भव्यता के साथ कैसे मनाया जाए इस पर सभी लोगों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। बैठक में सर्वसम्मति से डॉक्टर प्रभु दयाल जी को समिति का अध्यक्ष चुना गया।

अशोक कुमार कठेरिया को महामंत्री, प्रमोद कुमार जाटव को कोषाध्यक्ष, चंद शेखर को धम्म यात्रा प्रभारी, रविंद्र दिवाकर व वीरेंद्र सिंह कठेरिया को उपाध्यक्ष मनाया गया। बैठक में अवधेश कठेरिया, डालचंद कठेरिया, कुलदीप कठेरिया, केपी सिंह, दयानंद वेद प्रकाश, डालचंद, सियाराम सागर, प्रमोद दिवाकर, राहुल कनौजिया, विनोद एडवोकेट, राधेश्याम बाल्मिकी, प्रभु दयाल, अशोक चौधरी, रजनीश, आर सी गौतम, सुभाष बाबू आदि लोग उपस्थित रहे।