फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाई सहित उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव उर्फ बॉबी मिश्रा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हो गया है। शहर कोतवाली पुलिस ने आखिरकार मोहल्ला महावीर गंज द्वितीय निवासी सुधीर सारस्वत कि रिपोर्ट दर्ज दिल्ली है रिपोर्ट के मुताबिक सुधीर 17 फरवरी को प्रातः 9.30 से 10 बजे के बीच पंडाबाग मन्दिर में दर्शन करने गया था। वहाँ मन्दिर के गेट पर एक भिखारी बैठा था।
सुधीर उससे रोड़ के दूसरी तरफ बैठने को कहा। जिस पर भिखारी बुरा मान गया और आते-जाते लोगों से इसकी शिकायत करने लगा। उसी दौरान समय संजीव मिश्रा उर्फ बबी मन्दिर में आये। जिस पर भिखारी द्वारा पुनः शिकायत की गयी जिस पर संजीव मिश्रा सुधीर से कहासुनी करने लगे। सुधीर ने जैसे ही इस बात का विरोध किया तो संजीव मिश्रा के द्वारा सुधीर के साथ मारपीट की गयी। लड़ाई-झगड़ा बढ़ते देख संजीव मिश्रा के परिवारीजन मानू उर्फ रोहित दुबे व उनके लड़के व कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सुधीर के साथ मारपीट कर गाली-गलौज की गई।
मन्दिर के अन्दर श्रद्धालुओं के द्वारा सुधीर को बचाया गया। हमलावरों ने सुधीर को जान से मारने की धमकी दी। गम्भीर रूप से घायल सुधीर के द्वारा लोहिया पताल में अपना मेडिकल परीक्षण कराया गया। मालूम हो कि पुलिस ने व्यापारी नेता बॉबी मिश्रा की ओर से सुधीर के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।