निशुल्क दिव्यांग शिविर में लगाए जाएंगे कृत्रिम हाथ: 24 से 26 तक चलेगा शिविर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) विगत वर्षों की तरह इस साल भी एसएन साध ट्रस्ट की ओर से 24 25 व 26 फरवरी को निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर की संयोजक डाo रजनी सरीन ने सेवा केंद्र पर मीडिया को शिविर के बारे में व्यापक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24, 25 व 26 फरवरी को एनएकेपी डिग्री कॉलेज के सामने सेवा केंद्र में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन होगा। डॉक्टर सरीन ने बताया कि इस बार कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांगों को कटे हुए हाथ भी लगाए जाएंगे,जो हू बहू असली हाथ की तरह दिखेगे।

अभी तक कृत्रिम पैर लगाए जाते थे।

मरीजों को आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो फोटो कॉपी लाना आवश्यक है। शिविर में दिव्यांगों को कृतिम हाथ पैर व पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर वैशाखी आदि उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराये जायेगे। कम सुनने वालों को कान की मशीने दी जाएगी उसके लिए कान की जांच ओडियो मेटरी टेस्ट रिपोर्ट एवं आधार कार्ड लाना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुबोध कुमार वर्मा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिखर सक्सेना एवं फिजिशियन डॉक्टर मौजूद रहेंगे। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में कंप्यूटर ट्रेनिंग देने की जानकारी देते हुए बताया कि आईएएस की ट्रेनिंग के लिए 8- 10 योग्य युवकों का चयन कर उन्हें ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। आईएएस बनने वाले युवक जिले का नाम रोशन करेंगे।

डॉ सरीन ने शिविर के बारे में प्रचार करने के लिए पत्रकारों को धन्यवाद दिया। वार्ता के दौरान अभिव्यंजना के समन्वयक भूपेंद्र प्रताप सिंह, वैभव राठौर (समाज सेवी), उदय एवं अमर साध मौजूद रहे।