पीट कर हत्या करने वाला नशेड़ी युवक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने पीट कर हत्या करने वाले मोहल्ला खैराती खां निवासी नशेड़ी युवक शाहबाज उर्फ लाका पुत्र रहीस को गिरफ्तार कर लिया है। 13 फरवरी को मोहल्ला नौलक्खा निवासी पिंकू पुत्र स्व रामदास निवासी ने थाना मऊदरवाजा में शिकायत की थी कि 7 फरवरी को मोहल्ला खैराती खां बंगशपुरा निवासी आशिफ उर्फ पड्डा पुत्र स्व0 मुजीब व शाहबाज उर्फ लाका पुत्र रहीस ने उसके भाई रजत से शराब पीने के लिये रुपये माँगे। रुपए देने से मना करने पर उसके भाई के साथ उपरोक्त ने गाली गलौज करते हुये मारपीट की।

8 फरवरी को इसी रंजिश में अपना वर्चस्व दिखाने के लिये उक्त दबंगों ने भाई रजत के घर में ईंट पत्थर फेकें। घर में घुस कर उसको जाति सूचक गालियां देकर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों से पिटाई की।मारपीट में आयी चोटों से भाई रजत की 10 फरवरी को मृत्यु हो गयी। मुकदमा दर्ज होने पर घटना की विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय के द्वारा की जा रही है। जिनके निर्देशन में बीती रात थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी के नेतृत्व में बजरिया चौकी इंचार्ज लछिमन सिंह की टीम के द्वारा हत्या के अभियुक्त शाहबाज उर्फ लाका को मध्य रात के समय पानी की टंकी करबला चिलसरा चुंगी के पास से गिरफ्तार किया गया।

लाका की निशादेही पर रजत की हत्या में प्रयोग किए गए डंडे को बरामद किया गया। शाहबाज उर्फ लाका उपरोक्त ने पुलिस को बताया कि रंगबाजी में मैने व मेरे चाचा आशिफ उर्फ पड्डा ने रजत से शराब पीने के पैसे मांगे थे। मना करने पर उसकी डंडे से पिटाई कर दी थी यह नहीं पता था कि वह मर जायेगा।

error: Content is protected !!