दागी हेड मोहर्रिर सिपाही व ड्राइवर लाइन हाजिर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना कमालगंज के हेड मोहर्रिर रामपाल सिंह, सिपाही अखिलेश जादौन व ड्राइवर शिवराज सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। थाना पुलिस कर्मचारियों में लाइन हाजिर की घटना चर्चा का विषय बनी है। बताया गया कि दीवान रामपाल सिंह व सिपाही अखिलेश जादौन काफी समय से भ्रष्टाचार में लिप्त थे। अनुशासनहीनता का मनमाने ढंग से काम करते थे। एसओ की चेतावनी देने के बाबजूद जब दीवान व सिपाही का रवैया नहीं बदला, तो उन्होंने एसपी को दागी कर्मचारियों के विरुद्ध एसआर भेज दी।

आला अधिकारी ने दीवान व सिपाही को लाइन हाजिर करने का निर्देश परसों थाना अध्यक्ष को दिया। थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने बीते दिन दीवान व सिपाही की पुलिस लाइन के लिए रवानगी करवा दी। खबर है कि वाहन चालक शिवराज सिंह दीवान व सिपाही के कारनामों की जानकारी एसओ को देता था। विधायक के करीबी सिपाही अखिलेश जादौन ने ड्राइवर शिवराज सिंह को हटवाने की मुहिम चलाकर विधायक के कान भरे। आला अधिकारी से सिफारिश की गई कि दागी चालक को भी लाइन हाजिर किया जाये।

अथवा लाइन हाजिर किए गए सिपाही की थाने में वापसी की जाए। चर्चा है कि देर सवेर ड्राइवर को भी लाइन भेज दिया जाएगा। थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने एफबीडी न्यूज को बताया की हेड मोहर्रिर रामपाल सिंह व सिपाही अखिलेश जादौन की तरह चालक शिवराज सिंह भी लाइन हाजिर हो गया है आदेश मिलते ही शिवराज सिंह की भी रवानगी कर दी जाएगी।