फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के अध्यक्षों से प्रदेश सरकार ने ग्राम ढिलावल व देवरामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए धनराशि मंजूर कर दी है।
फर्रुखाबाद नगर क्षेत्र में जाम की समस्या से लोग काफी परेशान थे। सदर विधायक व सभापति सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति विधानसभा उत्तर प्रदेश मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने इस ओर ध्यान दिया है। प्रमुख रूप से नगर क्षेत्र को प्राथमिकता पर रखते हुए प्रथम चरण में काफी हद तक समस्या से निजात दिलाने में कामयाबी प्राप्त की है।
पांचाल घाट के पुल से लेकर मसेनी- कादरी गेट मार्ग तक के चौडीकरण से जाम की समस्या से राहत मिली है। इसी तरह लाल गेट फब्बारे के पास से लेकर ठंडी सड़क देवरामपुर क्रासिंग तक मार्ग के निर्माण से यातायात सुगम हुआ है। मार्ग के चौडीकरण करने के साथ-साथ विद्युत पोलों को भी सिफ्ट किया जा रहा है। पहले चरण के ही क्रम में सदर विधायक ने 8 अक्टूबर वर्ष 2024 को लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव को प्रस्ताव दिया था। जिसमें रेल ऊपरगामी दो सेतुओं के निर्माण की मांग की थी।
बजट में पूर्वोत्तर रेलवे कानपुर कासगंज क्षेत्र के अंतर्गत फतेहगढ़ फर्रुखाबाद ठंडी सडक देवरामपुर रेलवे क्रॉसिंग से ढिलावल तक ऊपरगामी सेतु को वित्तीय स्वीकृत मिल गई है। वित्तीय वर्ष में ही काम का शुभारंभ हो इसके लिए एक-दो दिन में सदर विधायक की प्रमुख सचिव से मुलाकात होनी सुनिश्चित हुई है। जिस तरह से प्रयास किए जा रहे हैं उससे यह प्रतीत होता है कि दूसरे व तीसरे चरण में पर्याप्त संख्या में ऊपरगामी सेतु बन जाएंगे।
वाहन चालकों को भी अन्य स्थानों में जाने में दिक्कत नहीं होगी वहीं नगरवासियों को भी जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। सदर विधायक का प्रयास है कि कम से कम तीन चरणों में जाम की समस्या से पूर्णता निजात मिल जाए। 8 अक्टूबर वर्ष 2024 को प्रमुख सचिव को प्रस्ताव देने के बाद स्वीकृत के लिए लगातार प्रयास किए गए प्रयासों पर सफलता मिलती नजर आ रही है। पांचाल घाट पर लगने वाले रामनगरिया मेले में भी मसेनी चौराहे की ओर से जाने वाले राहगीरों को पहले की भांति असुविधा में काफी राहत मिली है।
विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने देर एफबीडी न्यूज को रेलवे के दो ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 100 करोड बजट की मंजूरी मिलने की जानकारी दी है।