शिक्षक श्रवण कुमार मिश्रा अमृत कुंभ सम्मान से सम्मानित

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में सीपी इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक श्रवण कुमार मिश्र को उनकी प्रश्नोत्तरी शैली में रचित कविता ‘शिक्षक व्यथा’ के लिए अमृत कुंभ सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। यह समारोह 23 फ़रवरी 2025 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। जहाँ उन्हें शिक्षा जगत में उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान हेतु यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।

हिंदी ओलंपियाड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

5 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक

8 विद्यार्थियों को रजत पदक

11 विद्यार्थियों को कांस्य पदक

विद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रियाएँ

निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमें गर्व है कि हमारे शिक्षक और छात्र निरंतर नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर रहे हैं। यह उपलब्धि पूरे विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने कहा, “एक ओर छात्रों का स्वर्ण पदक जीतना और दूसरी ओर शिक्षक को अमृत कुंभ सम्मान मिलना, दोनों ही उपलब्धियाँ विद्यालय के गौरव को बढ़ाती हैं।

प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने हिंदी ओलंपियाड में पदक जीतने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा, श्रवण कुमार मिश्र की रचनात्मकता एवं विद्यार्थियों की लगन, दोनों ही हमारे विद्यालय को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम सभी को इन सफलताओं पर गर्व है।

error: Content is protected !!