लेफ्टीनेंट कर्नल ने किया दिव्यांग शिविर का किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भारतीय सेना के लेफ्टीनेंट कर्नल ऋषि कांत ने आज सुबह एसएन साध ट्रस्ट के द्वारा आयोजित दिव्यांग शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। निर्धारित समय सुबह 9 बजे से शुरू शिविर का लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषिकांत ने गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने कई दिव्यांगों को उपकरण भेंट किये। उन्होंने जयपुर से आई विशेषज्ञों की टीम से सभी उपकरणों के बारे में जानकारी ली और ऐसे नेक कार्य के लिए शिविर की संयोजिका डॉ रजनी सरीन, राकेश साध, चमकेश साध को बधाई दी।

मधु साध, प्रिया साध, रितेश साध, राहुल साध, रोहित गर्ग ने दिल्ली से आकर व्यवस्था को बखूबी संभाला। इस शिविर की विशेषता रही कि जो भी दिव्यांग केवल अपना आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर आये उनका तत्काल रजिस्ट्रेशन कर निशुल्क शिविर में निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई। विगत शिवरों की तरह इस बार भी विशेष रूप से जो व्यक्ति कान की समस्या से जूझ रहे थे ENT स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना ने उनका परीक्षण कर उनको कान की मशीन उपलब्ध करवाई। डॉक्टर द्वारा लिखी दवाइयां मरीज को निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

शिविर में मुख्य भूमिका जयपुर से आई हुई विशेष टीम के सदस्य विनोद, गनेश, संजय, मनीषव रमाकांत का सहयोग काबिले तारीफ रहता है। इस नेक कार्य में उदय पाल, सुजीत वर्मा, शीश मेहरोत्रा, विजय, नितिन, राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश, रॉबिन साध, शेखर साध रहा।

आज रजिस्ट्रेशनों की संख्या- 210

बाटे गए उपकरणों की
विवरण
कृत्रिम हाथ- 03
व्हीलचेयर- 08
छड़ी- 30
कैलिपर- 20
कृतिम पैर- 10
वैशाखी- 22
वॉकर- 08
जूते- 48
कान की मशीन- 60

error: Content is protected !!