गृह कलह में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) घरेलू कलह के कारण कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम ऊगरपुर निवासी 32 वर्षीय हेमराज पुत्र बाबूराम जाटव ने सीलिंग फैन के कुंडे में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। पत्नी अलका ने मीडिया को बताया कि परसो पति दिल्ली से मेरे मायके ग्राम छदामी में भाई की शादी समारोह मैं शामिल हुए थे। पति दस वर्ष पूर्व जनपद कन्नौज के थाना क्षेत्र छिबरामऊ में अपनी पैतृक जमीन को बेच कर ऊगरपुर रहते थे। पति दिल्ली में सब्जी की दुकान पर काम करते थे। शनिवार को मुझसे झगड़ा कर ऊगरपुर चले आए और बीती रात फांसी लगा ली।

सुबह कुछ लोग हेमराज को खोजते हुए आए तो उन्हें पता चला कि हेमराज ने फांसी लगा ली है। हेमराज की 10 साल पूर्व शादी हुई थी। पुत्र विवेक 5 वर्ष,पुत्री दिव्यांशी 9 वर्ष, अंश 2 वर्ष का है। मृतक दो भाई थे। ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने 112 पुलिस को सूचना दी,मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल के जांच नमूने लिए गए। उप निरीक्षक सुरेश चाहर ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा।