फायरिंग करने वाले दबंग 5 युवक शस्त्रों सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने जानलेवा फायरिंग करने वाले पांच युवकों को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करके सिविल लाइन निवासी पीयूष यादव पुत्र राजीव यादव, शनि राजपूत पुत्र राजबाबू राजपूत, रजत ठाकुर उर्फ सत्यम सिंह पुत्र गोपाल सिंह, देवान्त मिश्रा उर्फ देवेश मिश्रा पुत्र प्रमोद कुमार मिश्रा निवासीगण शीशमबाग कैण्ट एवं भोलेपुर न्यू इंद्रा कालोनी लोको रोड निवासी करन माथुर पुत्र संजय माथुर को गिरफ्तार की कर लिया है।

जिन्होंने 10 मार्च को एक राय होकर नाजायज असलाहों से लैस होकर पिता व पुत्र विराट शुक्ला पर जान से मारने की नियत से फायर किये थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में व जे.एन.वी. रोड निवासी अमित कुमार शुक्ला पुत्र श्री भोलानाथ शुक्ला ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिलों व स्कूटी से विराट शुक्ला से बदला लेने के लिये उसके घर पर गये थे। वह घर से बाहर नहीं निकला तो उसके गली वाले दरवाजे पर फायर किया था और शनि राजपूत ने मेन रोड की तरफ फायर कर दिया था।

पकड़े जाने के डर से हम लोग अपनी मोटर साइकिलों व स्कूटी से मौके से भाग गये थे। बरामदगी का विवरण- 2 तमंचा 315 बोर व 02 खोखा, कारतूस नालों में फंसे हुए व 2 कारतूस। मोटरसाइकिल अपाचे व मोटरसाइकिल बुलेट।

error: Content is protected !!