फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में जनपद कन्नौज थाना तालग्राम के ग्राम कुसलपुर निवासी संजीव कुमार के 8 वर्षीय पुत्र कार्तिक की मौत हो गई। संजीव कुमार बेटे कार्तिक व साले अमर सिंह के साथ थाना अमृतपुर के ग्राम अमलैया ससुराल जा रहे थे। वह सायं थाना कमालगंज के नाला बघार के पास से गुजर रहे थे उसी समय सामने तेजी से आये बाइक से संजीव की मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के समय कार्तिक सड़क की ओर जा गिरा तभी वहां से गुजरने वाले ट्रैक्टर से कुचल कर उसकी मौत हो गई।
हादसे में संजीव व अमर सिंह घायल हो गए जिनको सीएससी कमालगंज से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया। टक्कर मारने वाले बाइक चालक को भी पकड़ लिया गया। भोजपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिपाही संजय ने घायलों को अस्पताल भिजवाकर बालक के शव का पंचनामा भरा।