एमपी मुकेश राजपूत ने दी होली की शुभकामनाएं

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनकी खुशहाली की कामना की है। सांसद मुकेश राजपूत ने आज दोपहर चिलसरा रोड रामपुर डपर स्थित माता चंद्रावती इंटर कॉलेज में मीडिया से वार्ता की। श्री राजपूत ने खेत प्रकट करते हुए कहा कि सेशन चलने के कारण आप लोगों से होली से पूर्व वार्ता नहीं कर सका। उन्होंने एक दिन ही होली एवं जुमे की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से होने के लिए मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को बधाई दी।

श्री राजपूत ने कहा की 12 लाख की आय पर टैक्स न लगने के कारण बाजार में खूब खरीदारी हो रही है। कुंभ में ऐतिहासिक भीड जुटने की विश्व में चर्चा हो रही है जबकि भाजपा व कांग्रेस ने कुंभ के भव्य आयोजन पर उंगली उठाई है। श्री राजपूत ने दावा किया कि भाजपा सरकार में सभी लोग सुरक्षित होकर खुशहाल हो रहे हैं। वार्ता के दौरान भाजपा विधायक सुशील शाक्य, भाजपा नेता फतेहचंद वर्मा, अमित राजपूत, सांसद के निजी सचिन अनूप मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

सांसद श्री राजपूत ने कॉलेज परिसर में ही 9वीं होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें हजारों की भीड़ जुटी। इसी दौरान एफबीडी न्यूज़ के सम्पादक आनंद भान शाक्य ने फतेहचंद वर्मा को बता दिया था कि आप ही भाजपा के जिलाध्यक्ष बनने वाले हैं। थोड़ी देर बाद श्री वर्मा जिलाध्यक्ष घोषित किए गए।

error: Content is protected !!