फर्रुखाबाद। (एफबीबी न्यूज़) रिंकी की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। रिंकी कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम अभयपुर नगरिया निवासी अखिलेश कुमार की पत्नी थी। रिंकी जनपद हरदोई थाना अरवल के ग्राम जवार पुरवा दहलिया निवासी महेश सिंह की पुत्री थी उसका 2012 में अखिलेश से विवाह हुआ था। भाई अनिल को आज सुबह रिंकी की मौत की जानकारी मिली। अनिल परिजनों के साथ बहन की ससुराल पहुंचे। रिंकी का शव ससुराल से करीब 200 मीटर दूर निर्माणाधीन मकान में पड़ा था।
वहां कोई ससुराल मौजूद नहीं था पुलिस मौजूद थी। मायके वालों ने रिंकी की हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा मचाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देखकर मामला शांत किया। अनिल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मेरी बहन को उसके पति, ससुर मुनेंद्र उर्फ मुनीम एवं सास राम बेटी ने मार डाला है। अनिल ने मीडिया को बताया कि मुझे भांजी ने बताया कि बीती शाम अखिलेश का रिंकी से झगड़ा हुआ था अनिल ने बताया कि गाजियाबाद में नौकरी करने वाले अखिलेश का किसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।