हादसे में युवक की मौत: पिटाई से आधा दर्जन घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अन्नप्राशन कार्यक्रम के दौरान युवक की मौत हो जाने से कोहराम मच गया। जनपद कन्नौज थाना छिबरामऊ के गांव सेमलपुर निवासी गोविंद के पुत्र का अन्नप्राशन होने के लिए स्वजन, रिश्तेदार व ग्रामीण नीव करोरी धाम मोहम्मदाबाद गये थे गांव का ही गोविंद दोस्त भुवनेश भी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपनी मोटरसाइकिल से गया था। गोविंदा का एक और दोस्त जनपद कन्नौज के थाना बिशुनगढ़ के गांव खबरिया निवासी अर्जुन भी अपनी पत्नी मालती तथा अपनी दो पुत्रियों अनन्या तथा परी के साथ अन्प्राशासन में शामिल होने नीव करोरी मंदिर पहुंचे।

अन्नप्राशन के बाद सभी लोग मंदिर के मुख्य गेट के पास बैठकर खाना खाने लगे। पीने का पानी नहीं था जिस कारण भुवनेश अपनी मोटरसाइकिल पर अर्जुन को लेकर बाल्टी में पानी लेने के लिए मोहम्मदाबाद संकिसा मार्ग पर हैंडपंप से पानी भरने जा रहा था। तभी शाम 5 बजे सामने से आ रहे अज्ञात टैंकर चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे अर्जुन की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा भुवनेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अर्जुन के शव को मोर्चरी भेज दिया तथा भुवनेश को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर प्रशांत सेंगर ने घायल भुवनेश को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया की टैंकर का पता लगाया जा रहा है।श जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

हमले में आधा दर्जन परिजन घायल

थाना कमालगंज के ग्राम लखमीपुर निवासी रामवीर की पुत्री गुंजन ने पिटाई कर घायल करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक गुंजन 16 मार्च दोपहर 12.30 बजे हुये विवाद की रंजिश में अपने घर से भैंस खोलने जा रही थी। ब्रजेश के घर के वाहर उसको दीपू पुत्र विश्नुदयाल, अजय पुत्र असरफीलाल, छुलकू पुत्र बुलाकी व उसका भाई तुत्तक भानू पुत्र बूलाकी, सुबोध, पिंटू पुत्रगण महेशचंद, रमन पवन पुत्रगण बब्लू, नन्हे पुत्र कन्हई, अरविंद, विपिन पुत्र सुल्तान, प्रकाश का पुत्र नेता, रामऔतार ने घेर लिया। उसको गाली गलौज कर लाठी डण्डो से पिटाई की।

बीच बचाव करने आई छोटी बहन काजल, पिता रामवीर , बहन रिया, व मामा हरिओम के साथ भी इन लोगो ने लाठी डण्डो से मारपीट की। मारपीट में गुंजन व बहन रिया, काजल व पिता रामवीर मामा हरिओम के शरीर मे चोटे आई है। मारपीट से भाई आनन्द के भी चोट आई है।

error: Content is protected !!