फर्रुखाबाद। बलिदान दिवस पर महारानी अवंती बाई लोधी को याद किया गया। नगर के अनंत होटल के सभागार में महारानी अवंती बाई लोधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। उनके योगदान की चर्चा करते हुए महारानी अवंती बाई जिंदाबाद जब तक सूरज चांद रहेगा महारानी अवंती बाई का नाम रहेगा कि नारे लगाए गए। कार्यक्रम में समाज के नेता एवं पूर्व सभासद श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा ने ने सजातीय लोगों को एकजुट होकर बच्चों को शिक्षित करने एवं आडंबरों से दूर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में सभासद विश्वनाथ राजपूत, राजन राय उर्फ जौली राजपूत,प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत, कमलेश राजपूत, दुर्वेश राजपूत, तोताराम वर्मा लज्जाराम वर्मा, रामविलास राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य, किशनपाल सिंह पूर्व विधायक कौन मिला राजपूत, लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष परसोत्तम राजपूत, शिवम राजपूत आदि लोग शामिल रहे। सभी लोगों ने अवंती बाई की प्रतिमा पर पुष्प कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बेवर रोड स्थित रामलड़ैते वर्मा के प्रतिष्ठान पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने वीरांगना महारानी अवंतीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां आए अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महारानी अवंतीबाई लोधी 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की पहली महिला बलिदानी थीं। जिन्होंने अपने पति की मृत्यु के उपरांत अपने दो नाबालिग पुत्रों को मायके भेजकर अंग्रेजों से युद्ध किया और वीरगति को प्राप्त हुई। इस कार्यक्रम में परशुराम वर्मा, महेश चंद्र वर्मा,रामलड़ैते वर्मा बरजोर सिंह, वीरपाल सिंह,नवीन राजपूत,धर्मेंद्र राजपूत,अमर सिंह वर्मा, घनश्याम सिंह, संतोष वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. पन्नालाल ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कर वीरांगना अवंतीबाई के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।