सीपी इंटरनेशनल स्कूल में क्रिकेट कैंप का भव्य आयोजन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के खेल कौशल को निखारने के उद्देश्य से विशेष क्रिकेट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे और प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट की उपस्थिति में मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार,इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को क्रिकेट के तकनीकी और रणनीतिक पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। अनुभवी प्रशिक्षक अंजनी कुमार और संजीव द्विवेदी विद्यार्थियों को खेल की बारीकियाँ सिखाएंगे, जिससे उनके प्रदर्शन में सुधार होगा।

निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के खेल कैंप विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं। उन्होंने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम वर्क और समर्पण की भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम हैं। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने कहा कि यह क्रिकेट कैंप छात्रों के समग्र विकास में सहायक होगा और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य करेगा।

क्रिकेट कैंप के साथ विद्यालय में होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल का तिलक कर स्वागत किया, जबकि प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिए। राजकिशोर और श्रीमती रश्मि तिवारी द्वारा प्रस्तुत “आज बिरज में होली रे रसिया” भजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह क्रिकेट कैंप 29 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 90 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन को विश्वास है कि यह कैंप छात्रों के खेल जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

error: Content is protected !!