सीपी स्कूल के छात्रों को सिखाए गए क्रिकेट के हुनर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में 18 मार्च से चल रहे क्रिकेट कैंप में छात्रों को खेल के हुनर सिखाये गये। प्रशिक्षक और छात्र दोनों ही निरंतर परिश्रम कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रयासरत हैं। प्रशिक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि कैंप में विद्यार्थियों को बल्ले और गेंद की ग्रिप, उन्नत फील्डिंग तकनीक, फिटनेस के साथ-साथ खेल की अन्य बारीकियों को विस्तार से समझाया जा रहा है। अंजनी कुमार, संजीव कुमार द्विवेदी और केके बाजपेई ने अत्यंत उत्साह और समर्पण के साथ छात्रों को क्रिकेट के गुर सिखाए।

जिससे विद्यार्थियों में खेल के प्रति जागरूकता और आत्मविश्वास का संचार हुआ है। विद्यालय समूह के निदेशक डॉ.(श्रीमती) मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि सतत परिश्रम सफलता की कुंजी है। उपनिदेशक श्रीमती अंजू ने कहा कि यह क्रिकेट कैंप विद्यार्थियों को खेल के मूल सिद्धांतों के साथ-साथ अनुशासन टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करता है। हमारा उद्देश्य है कि हर छात्र अपनी पूरी क्षमता के साथ खेल में उत्कृष्टता हासिल करे।

प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने बताया कि कैंप में आधुनिक तकनीकों और नवीनतम प्रशिक्षण विधियों के माध्यम से छात्रों के खेल कौशल में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है। हम निरंतर प्रयासरत हैं कि खेल के क्षेत्र में बच्चों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करें। मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार मिश्र ने बताया कि आगामी एग्जीविशन मैच 29 मार्च 2025 को ब्रह्म दत्त स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी.एस.ओ. कर्मवीर यादव और क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे। जो छात्रों के उत्साह को और बढ़ाएंगे।

error: Content is protected !!