फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला प्रशासन ने अलविदा की नमाज को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराई जाने के लिए जोरदार तैयारियां की है। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने शांत कमेटी की बैठक बुलाकर लोगों की समस्याएं सुनी। व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव आदि ने आवारा जानवरों परेशानियों जानकारी देते हुए त्योहार पर आवारा जानवरों को बंद कराने की सलाह दी। अंकुर ने नवरात्रि के बाद त्योहार के लिए बीबीगंज पुलिस चौकी से लेकर गुरुगांव देवी मंदिर तक बेहतर ढंग से सफाई के साथ ही रोजाना पानी के छिड़काव की मांग की।

उन्होंने काली माता मंदिर के पास सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग करते हुए शहर में ही में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को कहा। अंकुर श्रीवास्तव ने गुड़गांव देवी मंदिर के निकट फुटपाथी दुकानदारों को न हटाए जाने का सुझाव दिया। मोहम्मद इसरार ने बताया कि थाने के पीछे से लेकर मोहल्ला शमशेर खानी एवं बहादुरगंज तराई मोहल्ले में लाइटें बंद रहती है। मोहल्ला तकिया नशरत शाह निवासी मोहम्मद आसिफ ने बताया की बजरिया चौकी से रेलवे स्टेशन की ओर सड़क पर बंच केबिल काफी नीचे लटक रही है। सफीर मुल्लाजी ने ईदगाहों पर लाइट लगाए जाने की मांग की।
जबकि मोहम्मद आसिफ ने तीन दिन तक ईदगाहों पर अस्थाई रूप से लाइटें लगाए जाने का सुझाव दिया। टाउन हाल निवासी लाखन सिंह शाक्य ने बीबीगंज पुलिस चौकी के निकट सड़क पर गड्ढे होने की जानकारी दी। थानाध्यक्ष को बताया गया की पुरानी एवं नई ईदगाह में 1 बजे से 2.30 बजे तक नमाज होती है जबकि शहर में 3 बजे तक नमाज पढ़ी जाती है। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने अलविदा की नमाज मस्जिद के अंदर ही पढ़ी जाएगी भले ही तीन-चार बार में पढ़ी जाए।
उन्होंने लाउडस्पीकर की आवाज को सीमा के तहत ही इस्तेमाल किए जाने की सलाह दी। श्री भाटी ने किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देकर पुलिस को जानकारी देने एवं अपने स्तर से ही समाधान करने को कहा। उन्होंने चेतावनी थी कि यदि कोई व्यक्ति गलत मैसेज को फॉरवर्ड करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। काफी संख्या में फोर्स तैनात कर कड़ी निगरानी की जाएगी।
नायब तहसीलदार सनी कनौजिया ने बताया कि आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा जाएगा नगर पालिका के सहायक अभियंता विशाल सिंह तोमर ने समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। सीओ सिटी सुश्री एश्वर्या उपाध्याय ने शांतिपूर्वक ढंग से अलविदा की नमाज पड़े जाने का आवाहन किया। बैठक में विशाल दुबे, मनोज दीक्षित, अशोक यादव, सद्दाम आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।
बैठक के बाद सीओ सिटी, नायब तहसीलदार, सहायक अभियंता ने थाना अध्यक्ष बलराज भाटी के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।












