फर्जी बैनामा करने व कराने वालों पर केस: मकान से चोरी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने फर्जी बैनामा करने व कराने वालों के विरुद्ध अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने थाना मेरापुर के ग्राम संकिसा निवासी दिवाकर शर्मा पुत्र विश्वनाथ दीक्षित की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है जिसमें संकिसा निवासी संजीव कुमार दीक्षित उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी,अशोक सिंह पुत्र ताले सिंह निवासी 29 के0 जुगिया रोड रसूलाबाद भोगांव जनपद मैनपुरी व शैलेन्द्र कुमार दीक्षित पुत्र श्रीकृष्ण दीक्षित निवासी लोको रोड दुर्गा कालोनी भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ़ को आरोपी बनाया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक दिवाकर शर्मा व प्रभाकर दीक्षित सगे भाई है। जिनके नाम गाटा संख्या 940 रकवा 0.603 हे0 भूमि ग्राम संकिसा में है दिवाकर ने उपरोक्त गाटा संख्या 940 के अपने हिस्से में 12.5 हार्स पावर का विद्युत कनेक्शन 2007 को ट्यूबवेल हेतु कराया था। उपरोक्त गाटा संख्या में आज तक कोई भी सरकारी बंटवारा नही हुआ है। बिना सरकारी बंटवारा कराये प्रभाकर दीक्षित के पुत्र अनुज कुमार ने 22.11.2023 तहसील सदर में पंजीकृत बैनामा श्रीमती लक्ष्मी दीक्षित पत्नी संजीव
कुमार दीक्षित निवासी संकिसा के नाम 0.100 हे0 का वैनामा षडयंत्र कर छल से कूटरचित दस्तावेज तैयार किया।

उक्त कूटरचित दस्तावेज से श्रीमती लक्ष्मी ने अपने पति संजीव दीक्षित पुत्र दिवाकर शर्मा निवासी संकिसा के नाम जानबूझ कर विना किसी सरकारी बंटवारे के छल व षडयंत्र के तहत 04.10.2024 कूटरचित चौहद्दी बिना किसी विधिक प्रक्रिया को अपनाये हुये पंजीकृत कराते हुये गाटा संख्या 940 में से 0.0405 हे0 का कूटरचित दस्तावेज तहसील सदर में पंजीकृत कराया। जिसमें दिवाकर के नलकूप का बैनामा भी श्रीमती लक्ष्मी देवी, ने अशोक सिंह, शैलेन्द्र कुमार दीक्षित के सहयोग से स्वयं एवं अपने पति संजीव कुमार दीक्षित को लाभान्वित करने की नियत से टयूबवेल को अपना बताकर गाटा संख्या 940 से रकवा 0.0100 हे0 में से संजीव कुमार दीक्षित के नाम 0.0405 हे0 कूटरचित दस्तावेज तहसील सदर में षडयंत्र के तहत कराया है।

लक्ष्मी दीक्षित द्वारा संजीव दीक्षित के नाम किया गया बैनामा पूर्णतया कूटरचित, फर्जी, है जो छल करके उपरोक्त अशोक यादव व शैलेन्द्र दीक्षित के षडयंत्र व सहयोग से किया गया है। दिवाकर ने ट्यूबवेल लगाते समय उसकी सुरक्षा के लिये एक पक्का कमरा बनवाया। जिसमें एक गेट भी लगा है गेट पर उपभोक्ता दिवाकर शर्मा का नाम कनेक्शन संख्या एवं कनेक्शन संयोजन वर्ष 2007 व स्वीकृत भार 12.5 हॉर्स पावर अंकित है।

घर से नगदी व समान चोरी

नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के वार्ड अवंती बाई नगर निवासी कुणाल कुमार पुत्र मकरान सिंह के घर का बीती रात ताला तोड़कर चोर 15000 नगदी कपड़े व अन्य सामान चुरा ले गए। कुणाल ने बताया कि वह शाम 8.30 बजे अपने पैतृक ग्राम महोई गया था सुबह जब वह वापस घर आया तो सामान बिखरा पड़ा था।

error: Content is protected !!