फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित भव्य क्रिकेट कैंप का फाइनल मुकाबला ब्रह्मदत्त स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस रोमांचक मुकाबले का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया। खेल प्रशिक्षकों एवं संगठन के सदस्यों ने डीएसओ कर्मवीर सिंह का गरिमामय सम्मान किया। इस निर्णायक मुकाबले में ‘फ्यूचर स्टार’ टीम ने ‘इमर्जिंग इलेवन’ को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इमर्जिंग इलेवन ने 15 ओवर में 107/8 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए दिव्य (48 रन) और ऋषभ मिश्रा (27 रन) ने सराहनीय योगदान दिया। ‘फ्यूचर स्टार’ की ओर से सम्राट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि देवांश ने 2 विकेट लेकर विपक्षी टीम को दबाव में रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्यूचर स्टार ने 14.2 ओवर में 6 विकेट खोकर विजय प्राप्त की। टीम के बल्लेबाज अर्पण (30 रन, नाबाद) और शौर्य (16 रन) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली।
इमर्जिंग इलेवन की ओर से यशव ने 2 विकेट चटकाए, लेकिन टीम जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो सकी। मैच के समापन के बाद विजेता टीम को सम्मानित किया गया और सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस आयोजन में स्कूल प्रशासन, खिलाड़ी एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजकों ने खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे खेल आयोजनों को और भी भव्य रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर डीएसओ कर्मवीर सिंह ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन और टीम वर्क की भी शिक्षा देता है। ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। विद्यालय की निदेशक, डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट अवसर प्रदान किए जाएं ताकि वे सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हो सकें।
उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर करते रहेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और खेल प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “छात्रों को खेल के प्रति प्रेरित करने में शिक्षकों और अभिभावकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सभी को खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में मिलकर प्रयास करना चाहिए।
इस क्रिकेट कैंप में खेल प्रशिक्षक अंजनी कुमार एवं संजीव द्विवेदी ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया। आयोजन की सफलता में एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं शिक्षक देवानंद राजपूत, श्रीमती लक्ष्मी यादव, के.के. बाजपेयी, विवेक राजपूत, अद्भुत, दिव्यकांत, प्रवीन मिश्रा सहित समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।












