फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने रुपए लेकर फर्जी नियुक्त पत्र जारी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घेराबंदी करके सतवंत कुमार पुत्र विश्राम प्रसाद निवासी ग्राम रकौली थाना सराय लखन सिंह जिला मऊ,मुखनाथ पुत्र हरन निवासी करमपुर थाना घोसी, जनपद में एवं जनार्दन त्रिपाठी पुत्र उमाकान्त त्रिपाठी निवासी मकान नं0 N-10/82A-2 ककर मत्ता थाना मंडुवाडीह जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया है।
20 मार्च को सतवंत कुमार फर्जी डीवीपी एसटी लेटर लेकर डीवीपी एसटी कराने पुलिस लाइन फतेहगढ़ गये। भर्ती लिपिक पुलिस द्वारा उक्त डीवीपीएसटी को चैक किया गया तो अभिलेखों का कूटरचित होना पाया गया। उक्त अभ्यर्थी के डीवीपीएसटी के सम्बन्ध में भर्ती बोर्ड से भी कोई सूचना व पत्राचार प्राप्त नही हुआ था। जिस पर भर्ती लिपिक द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर कोतवाली फतेहगढ़ अपराध निरीक्षक सुदेश कुमार द्वारा जांच की गयी। जांच में पाया गया कि जनार्दन त्रिपाठी व प्रिंस कमल लोगों से सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने हेतु रुपये लेते है।
तथा मुखनाथ लोगों को जनार्दन त्रिपाठी से मिलवाता है। जनार्दन त्रिपाठी लोगों से रुपये की बातचीत कर रुपये लेता है तथा प्रिंस कमल लोगों के फर्जी दस्तावेज तैयार करता है। सतवंत कुमार द्वारा भी अपने फर्जी डीवीपीएसटी का लेटर इन्ही से मिलकर तैयार करवाया गया था।
जांचों परान्त अपराध निरीक्षक सुदेश कुमार द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। अपराध निरीक्षक सुदेश कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर भर्ती लिपिक के प्रार्थना पत्र पर सतवंत कुमार आदि 4 नफर पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में नामजद व वांछित उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।












