मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंगों ने घेराबंदी करके व्यापारी के हजारों रुपए कीमती तंबाकू लूट ली। कोतवाली फतेहगढ़ अम्बेडकर नगर निवासी आकाश बाबू पुत्र देशराज पिकअप से केशरिया तंबाकू बेचने मुरहास कन्हैया गया था वहां से आकाश पिकअप से दो बोरी तंबाकू बाइक से दुकानदार को देने जा रहा था। इटावा बरेली हाईवे पर फतेहगढ़ में काली मंदिर के पास रहने वाले राज पांडे पुत्र अंजन ने कई लोगों के सहयोग से बाइक रोक ली।
असलाह से धमकाकर तंबाकू की दोनों बोरी लूट ली। विरोध करने पर लुटेरे गाली गलौज तथा मारपीट करके जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जिसकी सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस ने आकाश बाबू को कोतवाली मोहम्मदाबाद भेज दिया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया तहरीर मिल गई है मामले की जांच कर कार्यवाही करेगे।
बाइकर्स ने फोन छीना
कोतवाली मोहम्मदाबाद नगर पंचायत खिमसेपुर निवासी सौरभ पुत्र अवधेश कुमार बाइक से आज दोपहर 12.15 बजे खेत से घर जा रहा था। तभी रास्ते में एचपी पेट्रोल पंप के पास टीवीएस बाइक सवार दो लोगों ने सौरभ को रोक लिया और उसका मोबाइल छीन कर भाग गए। जिसकी तहरीर थाने मोहम्मदाबाद में दी गई।
दिव्यांग फौजी दंपति के साथ मारपीट
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम अरसानी निवासी विकलांग फौजी सूरज सिंह फौजी ने थाने में शिकायत की कि गांव के अनिकेत उर्फ अनु पुत्र शिव कुमार, शिवकुमार, बड़े लला पुत्र चंदन सिंह पीयूष, बंटी पुत्रगण कृष्णपाल सुबह लगभग 9 बजे घर आए। जो मेरे साथ गाली गलौज करने लगे, जब मैंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मेरी पिटाई की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। दबंगों ने पत्नी संध्या के साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की। उक्त लोग फोन पर जान से मारने की धमकी देते हैं। दबंग मेरे साथ किसी भी अनहोनी घटना कर सकते हैं। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि तहरीर मिल गई है मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।












