फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज यहां कहा है कि जो व्यक्ति लोधी समाज को छेडेगा उसको लोधी समाज नहीं छोड़ेगा। श्री राजपूत सातनपुर मंडी में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के विशाल सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा के जिला अध्यक्ष फतेहचंद राजपूत, लोधी कल्याण महासभा के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि राहुल राजपूत आदि का नाम लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके चरणों में शीश झुकाया।
उन्होंने कहा कि लोधी राजपूत का इतिहास व स्वाभिमान किसी अन्य जाति से कम नहीं है। शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी की जांबाजी को याद करते हुए कहा की अवंती बाई ने 1857 के युद्ध के दौरान कई बार अंग्रेजों को हराया और उनके सामने अपने स्वाभिमान को बरकरार रखा। गुलाब सिंह लोधा की वीरता को प्रणाम करते हुए कहा कि उन्होंने लखनऊ के झंडा वाले बाग में झंडा फहराकर अंग्रेजों से मुकाबला किया और अंग्रेजों की गोली से शहीद हो गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की दरिया दिली की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने विवादित ढांचा ढहाने वाले कारसेवकों पर गोली नहीं चलवाई बल्कि स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी को कुर्बान करते हुए पद से त्यागपत्र दे दिया था।
इतनी कुब्बत लोधी समाज में ही है आज के समय में कोई प्रधानी से भी त्यागपत्र नहीं देता है। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सरकार को धता बताते हुए साक्षी महाराज एवं उमा भारती समर्थकों के साथ अयोध्या पहुंच गए थे। श्री राजपूत ने सन 1966 में जनसंघ की टिकट पर 6 माह में चुनाव जीतने वाले स्वामी ब्रह्मानंद की दिलेरी प्रशंसा की। भाजपा सांसद ने शिक्षा पर जोर देते हुए इस बात पर चिंता की कि देश में हमारे समाज के आईएएस एवं पीसीएस की संख्या न के बराबर है। उन्होंने गंगा चरन राजपूत के नारे की प्रशंसा की कि आधी रोटी खाएंगे बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे।
श्री राजपूत ने कहा कि पहले दलित समाज के लोग बहुत नशा करते हैं अब लोधी समाज के लोगों में नशा करने की अधिकता हो गई है जिससे झगड़ा होने के कारण समाज को नुकसान होता है।
सम्मेलन में सांसद साक्षी जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत,आदि ने विचार व्यक्त किये।
राष्ट्रीय मंत्री एवं तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, विधायक फतेहाबाद छोटेलाल वर्मा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर लाल लोधी, बरखेड़ा पीलीभीत विधायक महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज, राष्ट्रीय मंत्री एवं मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं डिबाई माननीय सीपी सिंह लोधी, प्रदेश महामंत्री एवं स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, प्रदेश महामंत्री एवं कासगंज विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं अमापुर विधायक हरिओम वर्मा, प्रदेश प्रचार मंत्री एवं जिलाध्यक्ष भाजपा फर्रुखाबाद फतेहचंद वर्मा।
जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद परसोत्तम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू सिंह लोधी, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह लोधी डॉ सतपाल सिंह राजपूत, प्रदेश महामंत्री पूरनलाल लोधी, निहाल सिंह लोधी, साहब सिंह राजपूत प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा उत्तर प्रदेश सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लोधी नेताओं का जोरदारी से स्वागत

इससे पूर्व महामंडलेश्वर साक्षी महाराज, राजवीर सिंह राजू भैया, संदीप सिंह, गंगाचरण राजपूत का कई जगह हुआ भव्य स्वागत किया गया। छिबरामऊ से आते समय बेहटा में राजपूत कोल्डस्टोरेज मालिक मनोज राजपूत के द्वारा जहानगंज में शैलेन्द्र राजपूत की टीम की के द्वारा राजपूत कृषि फार्म हाउस चुरसाई में किसान नेता अरविन्द राजपूत के द्वारा फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सांसद मुकेश राजपूत के पेट्रोल पंप पर अर्पित राजपूत की टीम द्वारा व सेंट्रल जेल चौराहा निकट नवीन राजपूत द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
सम्मेलन में जेबकतरे सक्रिय
लोधी महासम्मेलन की भीड़ में चोरों ने हाथ की सफाई दिखाई। किसी जेब कतरे ने मीडिया प्रभारी अरविंद राजपूत की जेब से 1650 रुपए साफ कर दिए। मालूम हो की भाकियू नेता राकेश टिकैत की सभा के दौरान भी कई लोगों की जेबे साफ की गई थी।


