फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) मऊ दरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी की टीम ने जमीन का फर्जी बैनामा करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सुल्तान नगर निवासी जयसिंह पुत्र लालमन, देवजीत उर्फ नन्हें उर्फ जनरेटर पुत्र लालमन एवं मुनेश पुत्र जयसिहं को पकड़ने में सफलता हासिल की।
8 जून 24 को कृष्ण कुमार पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम कुन्दन नगला थाना कमालगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी अभियुक्तों द्वारा कूटरचित व षडयंत्र के तहत ताऊ व ताई जिनकी मृत्यू पूर्व में हो चुकी है के स्थान पर अन्य व्यक्तियो को खड़ा कर फर्जी तरीके 9 सितंबर 23 को बैनामा कराया गया।
लुटेरी दुल्हन व मौसी गिरफ्तार
थाना शमशाबाद पुलिस ने जनपद हरदोई थाना लोनार के ग्राम निसोली डामर निवासी रामवीर उर्फ गुड्डू की पुत्री पूजा उर्फ सोनम एवं जनपद हरदोई के थाना शहर कोतवाली के ग्राम चिंतालपुर निवासी राकेश की पत्नी पत्नी सुनीता को गिरफ्तार कर लूट गए जेवरात बरामद कर लिए हैं। 15 दिसम्बर 24 को संजेश पुत्र मंगूलाल निवासी ग्राम अकबरपुर दामोदर थाना शमसाबाद के साथ प्रेम वाटिका गेस्ट हाउस शमसाबाद मे पूजा उर्फ सोनम की शादी हुई थी।
शादी के अगले दिन (दुल्हन की बतायी गयी मौसी) सुनीता संजेश के घर पर रुकी थी। 16 दिसम्बर की रात्रि में जब संजेश व उसके परिवारी जन सो गये तभी पूजा उर्फ सोनम व सुनीता मौका पाकर घर से सोने चाँदी के जेवरात व एक मोबाइल चोरी कर भाग गयी। अगली सुबह जब परिवार के लोग जगे और देखा कि दुल्हन पूजा उर्फ सोनम व उसकी मौसी सुनीता घर पर नहीं है। संदेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन व उसकी मौसी को गिरफ्तार कर लिया है।