फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मध्य रात के बाद लोकसभा से वक्फ बिल पास हो जाने पर पिछड़े वर्ग के मुसलमान एवं सनातन धर्मियों ने खुशी व्याप्त हो गई है। बीती रात 2 बजे वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पास हो गया। 12 घंटे से ज्यादा समय तक चली मैराथन चर्चा के बाद लोकसभा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित कर दिया। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। स्पीकर ओम बिरला ने चर्चा पूरी होने के बाद वोटिंग करवाई।
बिल पास होने का सबसे बड़ा असर पूर्व विधायक एवं सपा नेत्री श्रीमती उर्मिला राजपूत पर पड़ेगा। मालूम हो इस श्रीमती उर्मिला राजपूत ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम नूरपुर पहाड़ा स्थित वक्फ भूमि संख्या 184 हुआ नवाब मेहंदी अली के गाटा संख्या 177 रखवा 2. 28 एकड़ एवं गाटा संख्या 155 रकबा 1.37 एकड़। कल दो किता रकबा 3.65 एकड़ पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इसी वक्फ भूमि पर श्रीमती उर्मिला राजपूत के पति डॉ रामकृष्ण राजपूत का ला कॉलेज का भवन बना है।
श्रीमती राजपूत ने वक्फ भूमि के कई प्लाटों का बैनामा कर दिया था जिस पर सड़क के किनारे अनेकों दुकान बनाई गई है। श्रीमती राजपूत ने अवैध कूटि रचित दस्तावेज तैयार कर वक्फ भूमि का अपने नाम दाखिल खारिज कराया था। यह भूमि नगर के मोहल्ला चीनीग्रान निवासी पत्रकार अजादार जैदी के नाम थी। श्रीमती राजपूत ने आज़ादर जैदी की मौत के बाद उनकी वक्फ भूमि की वसीयत अपने नाम करवाई थी। तत्कालीन जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने 20 अगस्त 2020 के आदेश के द्वारा श्रीमती उर्मिला राजपूत को भू माफिया घोषित कर उनके विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
राजस्व विभाग ने वक्फ भूमि की मालियत 3 करोड़ 30 लाख 31 हजार रुपए आंकी थी। थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने अपराध संख्या 378/ 20 के तहत उर्मिला राजपूत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस द्वारा उर्मिला राजपूत के विरुद्ध चार्जशीट लगाई गई थी। मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। नगर के मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी शिक्षक नाहर सिंह राजपूत की शिकायत पर सहायक सर्वे वक्फ आयुक्त एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने एसडीएम सदर को वक्फ भूमि से अवैध कब्जा हटवाने का आदेश दिया था।
बताया गया है की कब्जा साबित करने के लिए पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत लॉ कॉलेज में ही रहने लगी हैं। श्रीमती राजपूत के प्रभाव एवं जनप्रतिनिधियों की पैरवी के कारण ही उनको वक्फ भूमि से बेदखल नहीं किया जा सका है।

