फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम करथिया निवासी स्वर्गीय गोविंद सिंह की पुत्री श्रीमती नेहा राखल बनाने के लिए धमकाने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक नेहा 31 मार्च को करीब 8-9 बजे रात अपने बच्चों व मां के साथ अपने घर पर थी। तभी गाँव के विवेक पुत्र जदुनाथ व आयुष पुत्र विवेक उसके दरवाज़े पर गये।
दरवाजा खोल कर नेहा के घर में घुस गये। ने अपनी कमर से तमंचा निकाल कर नेहा को गाली देते हुए कहा कि साली घर में वाहर के लोगो को बुलाकर उनके साथ मजे करती है। अब तुझे हम लोग अपनी रखैल बनाकर रखेगे, अगर तूने मेरी बात नहीं मानी तो तेरे बच्चों व तुझे तमंचे से जान से मार देगे। शोर सुनकर आयुष के घर के लोग विवेक की पत्नी विनीता व पुत्री तुलसी आ गयी। उक्त सभी लोगों ने नेहा को बाल पकड कर लात घूसों से पीटा।
शोर गुल सुनकर नेहा को उसकी मां व चचेरी बहिन सुप्रिया ने बचाया। अन्य तमाम लोगों को आता देख उक्त लोग जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए।
4

