फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पत्रकार राज चौहान पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने एवं धमकाने के आरोप में मुकदमा कायम कराया गया है। थाना कादरी गेट पुलिस ने अमर सिंह की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे में कोतवाली फतेहगढ़ की अपर दुर्गा कॉलोनी निवासी राजीव कुमार उर्फ राज चौहान पुत्र राधेलाल को आरोपी बनाया है। आवास विकास कॉलोनी 1/ 514 निवासी अमर सिंह पुत्र कैलाश चन्द्र मैं दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं सहायक के रूप में माधव मैक्स में डा0 सुबोध वर्मा के साथ काम करता हूं।
मई 2003 को राजीव कुमार उर्फ राज चौहान का इलाज सरन आर्थोपीडिक हास्पिटल में चल रहा था। तब मैं अपने साथी श्याम पुत्र मंशाराम निवासी हाथीखाना के साथ राजीव कुमार को देखने गया था। श्याम और राजीव आपस में रिश्तेदार हैं। कुछ दिन बाद राजीव ने मुझसे पुत्र अर्पित की नौकरी लगवाने की बात कही। कहा कि मैं पत्रकार हूं मेरी बहुत पहचान है, मैं सचिवालय में तुम्हारे लड़के की नौकरी लगवा दूंगा। इसके बाद मैंने कई में राजीव को 4,25000 रुपए दिए थे। रुपए श्याम व कल्लू के सामने Apex polyclinic आवास विकास में दिये थे। रमेश चन्द्र निवासी लिंजीगंज मौके पर मौजूद थे।
राज चौहान ने अपने व्हाट्सऐप नंबर पर मुझसे पुत्र के शैक्षिक प्रमाण पत्र मांगे। इस पर पुत्र ने उससे पूछा कि आपने कोट फार्म तो भरवाया ही नहीं था। तब मुझे व पुत्र को शक हुआ। बार-बार पूछने के बाद राज चौहान ने कह दिया कि नौकरी नहीं लग पाएगी वैकेंसी कैंसिल हो गयी हैं। राज पैसे देने से टाल मटोल करने लगा, फिर कुछ समय बाद शैफाली नाम की लड़की से मेरे विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र थाना कादरीगेट में दिलाया था। जिसकी विवेचना में पुलिस ने प्रार्थना पत्र झूठा पाया व इस बात को स्वीकार किया कि उक्त राज चौहान को मुझे पैसे न देने पड़े, इसलिए यह झूठा प्रार्थना पत्र दिया है।
इसके बाद मैंने ने एक प्रार्थना पत्र आईजी आरएस पर माध्यम से राज चौहान के विरुद्ध दिया। जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी नगर ने की। जिसमें राजीव कुमार ने रुपए लेने की बात स्वीकार की है। राजीव कुमार लगातार मुझको धमकी दे रहा है कि पैसे वापस नहीं मिलेंगे। अगर कोई कार्यवाही की तो तुमको व तुम्हारे लड़के लड़कियों को जान से मरवा दूंगा, मैं पत्रकार हूं। मेरी हर जगह पहचान है, मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। जिससे मैं बहुत ही भयभीत हूं ।

