भाजपा नेता ने रिश्वतखोर को भगाया: भरे गए नमूने

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़)
कायमगंज के भाजपा नेता डॉ विकास शर्मा ने विद्युत विभाग के चीफ से शिकायत कर रुटौल उपकेंद्र के जेई राकेश प्रजापति को तुरंत ही कार्यमुक्त कराया। श्री प्रजापति की जगह अमित कुमार को चार्ज मिला है। मालूम हो कि रिश्वतखोर जेई तबादला होने के बावजूद चार्ज नहीं छोड़ रहा था। डॉ शर्मा ने स्वयं इस मामले की जानकारी मीडिया को दी है।

दुकानों से भरे गए नमूने

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कर व्यापारियों की दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने भरे। नगर के
घुमना बाजार स्थित धर्मेन्द्र पुत्र रामसेवक की दुकान से छुहारा,जसमई पुलिस चौकी के निकट विमल कुमार पुत्र श्री कृष्ण गुप्ता की दुकान से किशमिस का एक नमूना संकलित किया गया। जब कि ढिलावल चौराहा स्थित खाद्य प्रतिष्ठान सतगुरू किराना एण्ड प्रोविजन स्टोर आरिन्दर यादव पुत्र नारायन सिंह की दुकान से व्रत का आटा, पैक्ड का एक नमूना व कम्पिल रोड शकुन्तला स्कूल के पास, पुरवार एजेन्सी कारोबारी अनुपम पुरवार पुत्र गोपाल बाबू की दुकान से बादाम, पैक्ड के एक नमूने भरे गए।

error: Content is protected !!