शनि देव की मूर्ति तोड़ने से ग्रामीणों में रोष: पुलिस पहुंची

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जहानगंज थाने के ग्राम विरिया नगला रुनी चुरसाई मंदिर की शनि मूर्ति को तोड़े जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। आज सुबह गांव वालों ने मंदिर के सामने कंझियाना रोड पर शनि मूर्ति के करीब कई टुकडे देखे। विरिया नगला से करीब 500 मी दूरी पर शनि मंदिर है जिसको मढ़ी के नाम से जाना जाता है। जिला पंचायत सदस्य अमित राजपूत ने करीब दो माह पूर्व ही मंदिर में शनि की मूर्ति की स्थापना कराई थी। उन्होंने बीते दिन ही जिला पंचायत की ओर से मंदिर के निकट लाइट लगवाई है।

मंदिर के निकट ही हैंड पंप लगा है जहां नशेड़ियों ने शराब पीने का अड्डा बनाया है। शराब पीने से टोक जाने पर नशेड़ी कहते हैं कि क्या तुम्हारा मंदिर है। जिला पंचायत सदस्य अमित राजपूत ने घटना की जानकारी थाना जहानगंज पुलिस को दी। राजपूताना चौकी इंचार्ज उदय सिंह ने मामले की जांच पड़ताल की। अनुमान लगाया गया कि किसी सनातन विरोधी ने ही बीती रात त्रिशूल की मदद से मंदिर में स्थापित की गई शनि देव की मूर्ति को उखाड़ा। मूर्ति को डामर रोड की सड़क पर पटक का तोड़ा गया। मूर्ति तोड़ने वाला व्यक्ति मंदिर का त्रिशूल साथ ले गया।

राजपूताना चौकी इंचार्ज उदय सिंह ने बताया कि अभी तक मूर्ति तोड़ने वालों का सुराग नहीं लगा है। थाना अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने बताया कि किसी नशेड़ी ने ही मूर्ति तोड़ी है। मूर्ति की स्थापना की जाएगी।

error: Content is protected !!