फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) टाउन एरिया मोहम्मदाबाद के वार्ड कृष्ण बलराम नगर निवासी स्वर्गीय बादशाह सिंह की 65 वर्षीय पुत्री मान गंगा की बीती रात द्वारा ईट से कर कुचलकर व तेजाब डालकर हत्या कर दी गई। जिससे नगर में सनसनी फैल कर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मालूम हो कि रामगंगा पिछले लगभग 40 वर्ष से अपने मायके कृष्ण बलराम नगर रोहिला में रह रही थी। उसकी शादी मैनपुरी के स्वली गोला बाजार निवासी कृपाल सिंह के साथ हुई थी। दो बच्चे हैं बड़ी बेटी गुड्डी की शादी हो चुकी है पुत्र राजू अपनी बहन के पास पठान कोट में प्राइवेट नौकरी करता है।
पड़ोसियों ने मीडिया को बताया कि आज सुबह मान गंगा का दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा खटखटाया गया। जब अन्दर से कोई जवाब नहीं आया तो एक बच्चे को दीवाल फांदकर अंदर भेजा उसने दरवाजा खोला। ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तो मान गंगा लहूलुहान मृत पड़ी थी किसी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। पड़ोसियों ने थाना पुलिस को अवगत कराया।
मान गंगा घर पर अकेली रहती थी और पूजा पाठ आदी थी। उसके मकान के पास देशी शराब का ठेका है। वह ठेके पर आने वाले शराबियों को डांटती थी उसे शराबियों का जमघट पसंद नहीं था। थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल थाना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी पहुंचे। एसपी ने कोतवाली प्रभारी को शीघ्र ही हत्यारे को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये। हत्या के अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने शराब के नशे में हत्या की है। या रोड पर कीमती जमीन होने के कारण हत्या की गई है।
पुलिस के सामने हत्या एक चुनौती बन गई है।
इस घटना से नगर में भय का माहौल बना हुआ है। एसआई राजेश सिंह ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

