पीड़ित प्रधान ने भाजपा छोड़ी: आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी बने

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सरकार में पुलिसिया उत्पीड़न से त्रस्त प्रधान रजनेश उर्फ मोनू कठेरिया ने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया है। श्री कठेरिया ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। ग्राम पंचायत ढिलावल के प्रधान श्री कठेरिया के ऊपर पुलिस ने जबरदस्त कहर ढाया। एक दो नहीं अनेकों झूठे मुकदमे दर्ज किये। शिकायत करने पर किसी भी भाजपा नेता ने कठेरिया की मदद नहीं की बल्कि भाजपा नेताओं ने प्रधान के विरोधियों की मदद की।

भाजपा सरकार एवं भाजपा नेताओं के उत्पीड़न से परेशान होकर प्रधान मोनू कठेरिया ने अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री पद से त्यागपत्र दिया है। आजाद समाज पार्टी कानपुर मंडल के प्रभारी एडवोकेट धीरेंद्र कबीर ने प्रधान रजनेश उर्फ मोनू कठेरिया को आजाद समाज पार्टी का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। श्री कठेरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वह शीघ्र ही प्रताड़ित करने वाले इंस्पेक्टर एवं भाजपा नेताओं के नाम का खुलासा करेंगे।

error: Content is protected !!