बिजली के करंट से युवक की मौत से कोहराम

फर्रुखाबाद। (एफबीपडी न्यूज़) एच टी लाईन की चपेट में आने से युवक अमन की मौत हो गई। थाना कमालगंज के गांव खेरेनगला निवासी वीर भान का 18 वर्षीय पुत्र अमन आज सुबह दस बजे करीब अपने दरबाजे लगे हैन्डपाइप की मरम्मत कराने के लिए पाइप ऊपर खीच रहा था। पाइप ऊपर से निकली एचटी लाइन मे लगने से अमन को बिजली का करंट लगा। अमन की हालत गंभीर हो गई परिजन उसे मोटर साइकिल से तुरंत ही सीएचसी कमालगंज ले गये।

डाक्टर मान सिंह वर्मा ने अमन को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर अपने घर चले गये। मृतक की मां धीरा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। अमन के बडे भाई ध्रुव वर्मा की शादी इसी माह मे होनी है।

error: Content is protected !!