कायमगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) डंपर की टक्कर से वृद्ध रामलाल माथुर की मौत हो गई। कोतवाली कायमगंज के ग्राम हजियापुर निवासी 60 वर्षीय रामलाल माथुर गांव के अविनेंद्र की बाइक पर सवार होकर कायमगंज जा रहे थे। जब बाइक दोपहर 11 बजे ग्राम नरैनामऊ कोठी के निकट से गुजर रही थी। उसी समय सामने तेजी से आये डंपर से कुचल रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना होते ही चालक डंपर छोड़कर भाग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना में अविनेंद्र को मामूली चोट लगी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा।