फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शहर के व्यापारियों के अनुरोध पर नगर पालिका नगर क्षेत्र में और सीसीटीवी कैमरे लगवाएगी। व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव ने आज दोपहर बाद अनेकों व्यापारी व्यापारियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष के पति मनोज अग्रवाल पूर्व एमएलसी से उनके आवास पर भेंट की। इसी दौरान श्री अग्रवाल को नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का प्रार्थना पत्र दिया गया। श्री अग्रवाल ने व्यापारी नेताओं को बताया की नगर पालिका बिना वायर वाले सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है।
वायर वाले कमरे से यदि कोई व्यक्ति तार निकाल देगा तो कैमरे लगाने का कोई मतलब नहीं। 14 कैमरा का सेट लगवाया जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि वह नहीं चाहते हैं की कैमरे का सेंटर नगर पालिका कार्यालय हो। आए दिन पुलिस नगर पालिका कर्मचारियों से किसी किसी वाहन आदि व्यक्ति के आने-जाने का फुटेज दिखाने को कहेगी। यह काम पुलिस को ही देखना पड़ेगा जिसके लिए थाना मऊ दरवाजा एवं कादरी गेट थाने में सीसीटीवी कैमरे का केंद्र बनाया जाएगा।
अंकुर श्रीवास्तव में एफबीडी न्यूज़ को बताया कि पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने बताया है कि उन्होंने लाल दरवाजा कादरी गेट घुमना बाजार फतेहगढ़ एवं रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। घुमना बाजार क्षेत्र के कैमरे का सेंटर थाना कादरी गेट में होगा। जबकि घुमना बाजार से बीबीगंज पश्चिमी क्षेत्र का सेंटर थाना मऊदरवाजा में बनाया जाएगा। 13 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सूची दी है जिसमें टाउन हॉल, बीबीगंज पुलिस चौकी, पल्ला बाजार, नितगंजा बाजार, नाला मछरट्टा, साहबगंज चौराहा, पक्का पुल,सेठ गली आदि स्थान शामिल है।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मैंने सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 5 दिन की मोहलत दी है यदि 5 दिन में कैमरे नहीं लगते हैं तो वह आंदोलन करेंगे। वार्ता के दौरान व्यापारी मोहन कश्यप उर्फ राजा राजेंद्र सिंह चौहान मीनू मिश्रा अशोक यादव गोविंद बाथम हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे। पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के सुझाव से व्यापारी नेता संतुष्ट नजर आए।