सांसद मुकेश ने जिलाध्यक्ष व राहुल को योगी से मिलवाया

फर्रुखाबाद (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज दोपहर भाजपा के नये जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा एवं टाउन एरिया संकिसा चेयरमैन के प्रतिनिधि राहुल राजपूत को आज दोपहर 12 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाया। इससे पूर्व सांसद श्री राजपूत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इसी दौरान सांसद सांसद मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री से फर्रुखाबाद विकास प्राधिकरण की स्थापना की मांग की।

मुख्यमंत्री से कावड़ यात्रियों का प्रमुख मार्ग ऋंगीरामपुर से उधरनपुर मार्ग के चौड़ीकरण व विस्तार कराने की एवं देवरामपुर रेलवे क्रॉसिंग व कायमगंज रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग पर ऊपरगामी सेतु के निर्माण की मांग की गई। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री श्री योगी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मालूम हो कि सांसद मुकेश राजपूत ने ही प्रयास करके भाजपा नेता फतेहचंद वर्मा को जिला अध्यक्ष का ताज पहनाया है।

error: Content is protected !!