फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने वृद्धा मानगंगा के हत्यारे अर्जुन कुमार उर्फ मधू यादव को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किए गए डंडे एवं खून आलूदा शर्ट बरामद कर ली है। मधू कृष्ण बलराम नगर रोहिला निवासी कैलाश यादव का पुत्र है। मधु ने पुलिस को बताया कि वृद्धि मान गंगा के घर के पास ही शराब का ठेका है। उसके घर के बाहर हैंडपंप लगा है मैं इसी हैंडपंप से पानी लेकर शराब पीता था। तो मान गंगा खरी खोटी सुना कर अपमानित करती थी।
मैंने टीन में चारपाई पर लेते समय ही वृद्धा के ऊपर डंडे से हमले किए थे। टाउन एरिया मोहम्मदाबाद के वार्ड कृष्ण बलराम नगर निवासी स्वर्गीय बादशाह सिंह की 65 वर्षीय पुत्री मान गंगा की बीते दिनों रात में ईट से कर कुचलकर हत्या कर दी गई। जिससे नगर में सनसनी फैल कर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। मालूम हो कि रामगंगा पिछले लगभग 40 वर्ष से अपने मायके कृष्ण बलराम नगर रोहिला में रह रही थी। उसकी शादी मैनपुरी के गोला बाजार निवासी कृपाल सिंह के साथ हुई थी।
दो बच्चे हैं बड़ी बेटी गुड्डी की शादी हो चुकी है पुत्र राजू अपनी बहन के पास पठान कोट में प्राइवेट नौकरी करता है।
पड़ोसियों ने मीडिया को बताया था कि सुबह मान गंगा का दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा खटखटाया गया। जब अन्दर से कोई जवाब नहीं आया तो एक बच्चे को दीवाल फांदकर अंदर भेजा उसने दरवाजा खोला। ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तो मान गंगा लहूलुहान मृत पड़ी थी किसी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। पड़ोसियों ने थाना पुलिस को अवगत कराया। मान गंगा घर पर अकेली रहती थी और पूजा पाठ आदी थी। उसके मकान के पास देशी शराब का ठेका है। वह ठेके पर आने वाले शराबियों को डांटती थी उसे शराबियों का जमघट पसंद नहीं था।