फरुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) टैक्टर की टक्कर से थाना मऊदरवाजा के ग्राम रामनगर रमन्ना गुलजार बाग निवासी स्वर्गीय राजाराम शाक्य 60 वर्षीय पत्नी सुखरानी की मौत हो गई। वृद्धा सुखरानी सांय घर के पास बने शौचालय मैं शौच करने जा रही थी। जब वह सड़क पार कर रही थी उसी समय चिलसरा की ओर से आए ट्रेक्टर चालक ने बिजली के खंबे में टक्कर मार दी। टूटा खंबा ऊपर गिरने से सुखरानी गंभीर रुप से घायल हो गयी।
गंभीर घायल वृद्धा को संतोष हास्पिटल के बाद लोहिया अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने सुखरानी को मृत घोषित कर दिया। वृद्धा की मौत की जानकारी मिले पर झउआ रम्पुरा निवासी ड्राइवर अर्जुन गायब हो गया।