तूफान के कहर से दुकानदार की मौत: बिजली गायब

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीती रात तूफान के कहर से अधेड दुकानदार मनोज कुमार मिश्रा की मौत तो गई। थाना कमालगंज के ग्राम सिंगी रामपुर निवासी 56 वर्षीय मनोज कुमार मिश्रा गंगा घाट पर झंडा बेचने की दुकान लगाते थे। बीती रात गांव के अन्य लोग भी पन्नी डालकर दुकानें लगाए थे। बीती रात भयंकर तूफान के दौरान पन्नी को दबाने के लिए लगाई गई बल्ली मनोज के सर में लगी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन शव को घर ले गए, शव को देखते ही परिवार की महिलाओं में कोहराम मच गया।

आज नायब तहसीलदार थाना अध्यक्ष लेखपाल अजय पाल ने मामले की जांच पड़ताल की। खुदागंज चौकी इंचार्ज शिवकुमार ने शव का पंचनामा भरा।

तूफान से विद्युत आपूर्ति ठप्प

बीती रात आए भयंकर तूफान के कहर से पेड़ टूटने आदि के कारण बिजली के खंबे व लाइनें टूट गई। कर्मचारी पूरे लाइन की मरम्मत में जुटे रहे। इसके बावजूद कर्मचारी ढिलावल फीडर जसमई फीडर सहित अनेकों फीडरों की विद्युत आपूर्ति को बहाल नहीं कर सके। लोगों एक-एक बाल्टी पानी व मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए भटकते देखे गए। फोन करने पर उपभोक्ताओं को अभी लाइन चेक कर रहे हैं की जानकारी दी जा रही है। जिससे विद्युत विभाग की कार्यशैली की पोल खुल गई है।

error: Content is protected !!